आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो गया है. 19 नवंबर को हुए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया है. अब भारतीय क्रिकेट फैन्स इस हार को भूलकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के इंतजार में जुट गए हैं.इस आईपीएल सीजन को लेकर नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में हो सकती है. मगर इससे पहली ट्रांसफर विंडो खुली, जिसकी आखिरी तारीख आज (26 नवंबर) खत्म हो गई है. इस आखिरी तारीख से पहले ही सभी 10 टीमों को अपने रिलीज और रीटेन खिलाड़ियों की लिस्ट भी सौंपनी थी.
इसको लेकर अब अपडेट आना शुरू हो गया है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट सौंप दी है. उन्होंने बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, अंबति रायडू, सिसांडा मगाला, काइल जेमिसन, भगत वर्मा, सेनापति और आकाश सिंह को रिलीज कर दिया है.
चेन्नई टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शेख राशीद, रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, शिवम दुबे, निशांत सिंधु, अजय मंडल, राजवर्धन हेंगरगेकर, दीपक चाहर, महीश तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी, प्रशांत सौलंकी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे और मथीशा पथिराना.