रीवा :- जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां महज जमीनी विवाद के चलते एक सगे भाई ने अपने बड़े भाई के खून का प्यासा होकर उस पर प्राणघातक हमला कर दिया.
आज दिन बुधवार को 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार खेत की जुताई करके लौट रहे हनुमान साहू पर उनके छोटे भाई गणपत साहू और उसके बेटे सहित अन्य परिजनों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया.मारपीट में घायल हनुमान साहू की रीढ़ की हड्डी टूट गई है और उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र निवासी हनुमान साहू दिन की बीती देर शाम करीब लगभग 6 बजे अपने खेत (तेदुन) में जुताई कर रहे थे.उनका अपने छोटे भाई गणपत साहू के साथ जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था.
जुताई खत्म कर जैसे ही हनुमान साहू खेत से बाहर निकले, गणपत साहू और उनके बेटे राकेश साहू समेत अन्य परिजन डंडे लेकर वहाँ आ गए. और बेरहमी से पिटाई कर दी : घायल के बेटे सचिन साहू ने आज दिन वुधवार को बताया, “उन्होंने पहले पिता की आँख में मारा, जिससे वे नीचे गिर गए. फिर डंडे से पीठ पर ताबड़तोड़ 20-25 वार किए.

