रायपुर। किसानों को अब सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बार-बार KYC कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की एग्रीस्टैक योजना के तहत देश भर के किसानों का डिजिटल डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में अब तक 2.64 लाख किसानों का पंजीयन किया जा चुका है और 2.63 लाख किसानों को किसान आईडी जारी की गई है।
एग्रीस्टैक योजना का उद्देश्य किसानों का एक समग्र डिजिटल डेटाबेस तैयार करना है, जिसमें किसानों की पहचान, भूमि रिकॉर्ड, आय, ऋण, फसल और बीमा से जुड़ी सभी जानकारियां शामिल होंगी। इस योजना के तहत किसानों को सिर्फ एक बार पंजीयन कराना होगा, जिसके बाद वे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। छत्तीसगढ़ में बालोदाबाजार, कोंडागांव, गरियाबंद, बालोद और महासमुंद जिले इस योजना में शीर्ष पर हैं। इन जिलों में किसानों का पंजीयन तेजी से हो रहा है।
कैसे कराएं पंजीयन?
किसान एग्रीस्टैक की आधिकारिक वेबसाइट agristack.net/chhattisgarh पर जाकर पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन प्रक्रिया में निम्नलिखित कदम शामिल हैं:
वेबसाइट पर जाकर अपना आईडी बनाएं।
आधार नंबर डालकर सबमिट करें।
आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करें।
व्यक्तिगत जानकारी, जमीन, ऋण, बीमा आदि की जानकारी दर्ज करें।
अधिक जानकारी के लिए किसान अपने हल्का के पटवारी से संपर्क कर सकते हैं।