रायपुर : भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे इस वक्त सातवे आसमान में हैं। टीम के सभी खिलाडी इस वक्त फॉर्म में हैं और कुछ खिलाडी तो ऐसे फॉर्म में हैं की दोहरा शतक तक जमा रहे हैं। टीम के खिलाडी ईशान किशन , सूर्यकुमार यादव , शुभमन गिल और पूर्व कप्तान विराट कोहली सभी अच्छे प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते कुछ महीनों से भारतीय टीम के उभरते खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी दिखाई है और टीम इंडिया को अपनी बैटिंग से बड़े मैचों में जीत दिलवाई है।
लेकिन अच्छे प्रदर्शन के बाद भी खिलाड़ी पर BCCI नजरें बनाए हुए हैं और उन पर टीम से ड्राप आउट होने की तलवार भी लटक रही है। दरअसल सूर्यकुमार यादव टी 20 फॉर्मेट में तो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन वनडे मैच में उनका प्रदर्शन थोड़ा सुस्त दिखाई दे रहा है। सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में सिर्फ 4 रन बनाए तो अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 31 रन बनाए हैं। आगामी समय में वर्ल्ड कप होने वाले हैं जिसे लेकर खिलाड़ियों को तराशने का काम शुरु कर दिया गया है।
टीम में जगह बनाने के लिए सभी खिलाडी अपना प्रदर्शन बरकरार रखना चाहेंगे। लेकिन ऐसे में वनडे मैचों में मौका मिलने के बावजूद भी सूर्यकुमार कुछ कमाल नहीं दिखा पाए तो हो सकता है कि वर्ल्डकप में उनका पत्ता साफ़ हो जाए। बता दें टीम इंडिया के खिलाड़ी ईशान किशन और शुभमन गिल काफी अच्छे फॉर्म में हैं और गिल ने पिछले मैच में ही दोहरा शतक भी जड़ा है जिसके बाद अब सूर्यकुमार यादव को वनडे में भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा।