नई दिल्ली : भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने आज रविवार को इंग्लैंड को 7 विकेट के बड़े अंतराल से हराकर टी-20 विश्व कप जीत लिया और एक नया इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला टीम की इस जीत के बाद उन्हें देश भर से बधाइयां मिल रही है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देते हुए लिखा – अंडर-19 वर्ल्डकप में विशेष जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई। उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेली है और उनकी सफलता से आने वाले कई क्रिकेटरों को प्रेरणा मिलेगी। टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।
Congratulations to the Indian Team for a special win at the @ICC #U19T20WorldCup. They have played excellent cricket and their success will inspire several upcoming cricketers. Best wishes to the team for their future endeavours. https://t.co/BBn5M9abHp
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2023
साथ ही छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम को पहला टी-20 विश्व कप जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है यह देश के लिए गौरव का क्षण है। महिला खिलाडियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए यादगार जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने उम्दा प्रदर्शन से पूरे देश का दिल जीत लिया है।
बता दें, साउथ अफ्रीका के पोचेस्ट्रूम स्थित स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी और इंग्लैंड को 17.1 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट कर दिया। 69 रन का टारगेट भारत ने 14 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया।
भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने आज इतिहास रच दिया!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 29, 2023
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ।
आप सबने देश को गौरव का पल तो दिया ही है, साथ ही अनेक सपनों को उम्मीद और बल दिया है।????????✌???? pic.twitter.com/ByiWYGpdLc