नई दिल्ली : भारतीय हॉकी टीम को घर में हुए वर्ल्ड कप में नॉकआउट राउंड्स में पहुंचने से पहले ही हार का सामना करना पड़ा। घर में हो रहे हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के बाहर हो जाने के बाद काफी बवाल मचा हुआ है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने बीते दिनों उड़ीसा में आयोजित हुए 15वें पुरुष हॉकी वर्ल्डकप में नेशनल टीम के निराशजकनक प्रदर्शन को अपने इस्तीफे की वजह बताई हैं। मुख्य कोच ग्राहम रीड के अलावा टीम के एनालिटिक कोच ग्रेग क्लॉर्क और साइंटिफिक एडवाइजर मिचेल डेविड पेम्बर्टन ने भी टीम प्रबंधन को अपना इस्तीफा भेज दिया हैं।
बता दें की इस बार का पुरुष हॉकी वर्ल्डकप उड़ीसा में आयोजित किया गया था। यह पूरा टूर्नामेंट इसी साल के 13 जनवरी को शुरू हुआ था। इस विश्वकप के फाइनल मुकाबले में जर्मनी ने डिफेंडिंग चैम्पियन बेल्जियम को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 के अंतर से मात देते हुए विश्वकप ट्रॉफी अपने नाम किया। इस विश्वकप का फ़ाइनल मुकाबला उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में रविवार को खेला गया।
भारत ने इस टूर्नामेंट में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में 9वें स्थान पर रही। भारत 22 जनवरी को क्रॉसओवर मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार गया था। इस हार के साथ ही भारत का विश्वकप का सफर भी पूरा हो गया था और 48 साल बाद फिर हॉकी विश्व कप जीतने का सपना भी टूट गया था।