रायपुर : ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सीजन 10 का खिताब छत्तीसगढ़ की अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से कुछ भी असंभव नहीं है। इंडियाज गॉट टैलेंट के विनर के रूप में उन्हें 20 लाख रुपये की इनामी धनराशि मिली है। इसके अलावा विजेता को मारुति सुजुकी अर्टिगा भी पुरस्कार के रूप में दिया गया है। वहीं, रागा फ्यूजन (जिसमें लुधियाना से जयंत पटनायक, एमपी से अजय तिवारी, पटना से अमृतांशु दत्ता और पटना से हर्षित शंकर शामिल थे) ये फर्स्ट रनर-अप रहे, जिन्हें 5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया।
भूपेश बघेल का ट्वीट
भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘हमारे नारायणपुर मलखंभ अकादमी के कलाकार तैयार हैं, पूरी दुनिया को अपने हुनर का कमाल दिखाने, 100 से अधिक देशों के खेल प्रेमियों के दिलों को जीतने वाले हमारे छत्तीसगढ़ की माटी के ये लाल सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इंडियाज गॉट टैलेंट शो के फाइनल मुकाबले में अपनी धमाकेदार मलखंब के हैरतअंगेज प्रस्तुतियों के माध्यम से खिताब जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे।
प्रतियोगिता में उन्हें विजेता बनने के लिए सभी प्रदेशवासियों के आशीर्वाद स्वरूप अधिक से अधिक वोट की आवश्यकता है। सभी प्रदेशवासियों से विनम्र अपील है कि सोनी लिव एप को डाउनलोड या अपडेट कर हमारे हुनरबाजों के पक्ष में अधिक से अधिक वोट करें और अपने अड़ोस-पड़ोस, रिश्तेदारों, यार-दोस्तों को भी वोट करवाने की अपील करें।’
रनर-अप को मिले पांच लाख रुपये
20 लाख रुपये के अलावा विजेता को मारुति सुजुकी अर्टिगा भी पुरस्कार के रूप में दिया गया है। वहीं, रागा फ्यूजन (जिसमें लुधियाना से जयंत पटनायक, एमपी से अजय तिवारी, पटना से अमृतांशु दत्ता और पटना से हर्षित शंकर शामिल थे) प्रथम रनर-अप रहे, जिन्हें 5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया।