नई दिल्ली : आज हम आपको चाणक्य नीति में बताई गयी इंसानों की कुछ ऐसी कमियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से वह चाहे लाख कोशिश ही क्यों न कर लें, लेकिन उनकी तरक्की नहीं हो पाती है. इन बुरी आदतों या फिर कमियों के ही वजह से एक व्यक्ति के पास पैसा भी नहीं टिक पाता है. आचार्य चाणक्य की अगर माने तो अगर किसी भी इंसान में ये बुराईयां या फिर कमियां होती है तो वह कभी भी सफल नहीं हो सकता है. जीवन में वह दूसरों की तुलना में हमेशा ही पीछे ही छूट जाता हो. तो चलिए इंसान की इन आदतों या फिर कमियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
आलस इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन
आचार्य चाणक्य की अगर मानें तो अगर किसी भी इंसान में आलस होता है तो यह उसकी सबसे बड़ी कमी या फिर खराबी है. अगर एक व्यक्ति में आलस है तो वह कभी सफलता नहीं पा सकता है. केवल यहीं नहीं, आलस की वजह से वह बने बनाये काम भी बिगाड़ देता है. चाणक्य नीति के अनुसार जिन व्यक्तियों में आलस होता है वे अपने आलस की वजह से सफलता या फिर तरक्की के मौकों को भी छोड़ देते हैं. आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर किसी भी व्यक्ति में आलस है तो वह खुश नहीं रे सकता है. उसे हर समय किसी किसी न किसी समस्या से जूझना पड़ता है.
कड़वा बोलने की आदत
चाणक्य नीति की अगर माने तो एक व्यक्ति को कभी भी कड़वे या फिर दिल दुखाने वाले वचन नहीं बोलने चाहिए। अगर कोई भी व्यक्ति कड़वे वचन बोलता है तो इससे उनका खुद का नुकसान होता है.
बिना सोचे समझे खर्च करने की आदत
चाणक्य नीति पर नजर डालें तो एक व्यक्ति को बिना सोचे समझे या फिर व्यर्थ में पैसे खर्च नहीं करने चाहिए. अगर कोई भी व्यक्ति बिना सोचे समझे पैसे खर्च करता है तो उसे जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अगर आप बेफिजूल में पैसे खर्च करते हैं तो लाख कोशिशों के बावजूद भी आपके पास पैसे टिक नहीं पाते हैं.