नई दिल्ली : गौतम अडानी समूह और हिंडनबर्ग विवाद की वजह से अडानी समूह के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। इसके अलावा अलग-अलग सेक्टर्स के कई स्टॉक्स धराशायी हो गए हैं। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC के शेयर भी रेंगते नजर आए हैं।
सिर्फ 5 कारोबारी दिन LIC का मार्केट कैपिटल करीब 65,400 करोड़ रुपए कम हो गया है। पांच कारोबारी दिनों में एलआईसी स्टॉक में 14.73 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस बीच सरकारी बीमा कंपनी LIC ने कहा है कि वह शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर अडानी ग्रुप से स्पष्टीकरण मांगेगी।
बता दें कि बीते सोमवार को एलआईसी ने बताया था कि अडानी समूह के बॉन्ड और इक्विटी में उसके 36,474.78 करोड़ रुपये लगे हैं और यह राशि बीमा कंपनी के कुल निवेश का एक फीसदी से भी कम है।
एलआईसी ने ट्वीट कर बताया था-अडानी समूह की कंपनियों में इक्विटी और बॉन्ड के तहत आज तक हमारा कुल निवेश 36,474.78 करोड़ रुपए है। यह 31 दिसंबर, 2022 तक 35,917.31 करोड़ रुपए था। समूह की कंपनियों में बीते कुछ वर्षों में खरीदी गई इन इक्विटी का कुल खरीद मूल्य 30,127 करोड़ रुपए है।