Gadar 2 First Look : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल एक बार फिर गदर मचाने को तैयार है. गदर: एक प्रेम कथा’ की सक्सेस के बाद सनी देओल ‘गदर 2’ से दुनियाभर में गदर मचाने आ रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. अब बस इंतजार इसकी रिलीज का है. फिल्म रिलीज होने में अभी वक्त है. पर उससे पहले फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस बार सनी देओल हैंडपंप नहीं बल्कि हाथ में हथोड़ा लिए नजर आ रहे हैं. चेहरे पर वही गुस्सा और घनी दाढ़ी के साथ सनी देओल का यह लुक सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
हाल ही में सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फिल्म गदर 2 का फर्स्ट लुक (Gadar 2 First Look) शेयर किया है. आंखों में वही गुस्सा और हाथ में हथोड़ा लिए दिखाई दे रहे हैं सनी देओल. यह पोस्ट शेयर करते हुए सनी देओल ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया है और साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा’.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
सनी देओल की गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए तैयार है. सनी देओल की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और एक बार फिर से अमीषा पटेल और सनी देओल की जोड़ी को देखने के लिए बेकरार हैं. ग़दर फिल्म ने जिस हिसाब से फैंस को दीवाना बनाया था उसी हिसाब से उम्मीदें लगाई जा रही है कि गदर 2 भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी.
