गुरुग्राम:- गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है. बाइक सवार बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. गुरुग्राम सेक्टर 57 स्थित एल्विश यादव के घर के बाहर तीन नकाबपोश बदमाशों ने गोलीबारी की. घटना सुबह करीब 5:30 बजे हुई. 24 से ज़्यादा राउंड फायरिंग की गई. गुरुग्राम पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि गोलीबारी के समय एल्विश यादव अपने घर पर नहीं थे. पुलिस की जांच जारी है.
एल्विश यादव के घर पर फायरिंग: बता दें कि एल्विश यादव फिलहाल विदेश में हैं. वारदात के दौरान घर पर एल्विश की मां और केयरटेकर मौजूद थे. परिवार ने बताया कि उन्हें किसी तरह की कोई धमकी नहीं मिली है. ना ही उनको किसी पर शक है. क्योंकि उनकी किसे से कोई दुश्मनी भी नहीं है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस मौके पर मौजूद है. गुरुग्राम पुलिस पीआरओ ने कहा ‘आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी कर दी गई है. सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.
एल्विश यादव और विवाद: YouTuber and Big Boss OTT winner एल्विश यादव कई विवादों में शामिल रहे हैं, जो उनकी लोकप्रियता के साथ-साथ चर्चा का विषय बने.
टिकटॉकर्स के साथ विवाद (2020): एल्विश ने अपने यूट्यूब वीडियो में टिकटॉकर्स को रोस्ट किया, जिसके बाद टिकटॉक स्टार्स जैसे आमिर सिद्दीकी ने उनके खिलाफ जवाबी वीडियो बनाए. इससे यूट्यूब बनाम टिकटॉक का विवाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एल्विश ने टिकटॉकर्स पर कंटेंट की गुणवत्ता को लेकर तंज कसे, जिसे कुछ लोगों ने अपमानजनक माना.
लिंगभेदी टिप्पणियों का आरोप: उनके कुछ वीडियो और बिग बॉस ओटीटी 2 के दौरान की गई टिप्पणियों को लेकर उन पर लिंगभेदी होने का आरोप लगा. खासकर, उनके हास्य और रोस्ट में इस्तेमाल किए गए कुछ शब्दों को आलोचकों ने महिलाओं के प्रति असंवेदनशील माना.