कबीरधाम: शिक्षक पिता और उसके दो बेटों ने मिलकर प्रदेशभर की 50 करोड़ से अधिक की ठगी. रकम डबल करने का लालच देकर लोगों को ये लोग चूना लगाते थे. पकड़े गए लोगों ने ठगी की रकम से जमीन और लग्जरी गाड़ियां खरीद रखी है. पुलिस ने फर्जीवाड़े की शिकायत के बाद पिता और उसके 2 बेटों को गिरफ्तार कर लिया है. एक महिला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है जिसकी तलाश जारी है.
रकम दोगुना करने के नाम पर 50 करोड़ की ठगी: कवर्धा पुलिस के मुताबिक फरियादी शिव सोनी ने 30-10-2024 को लिखित रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. दर्ज रिपोर्ट में शिकायकर्ता ने कहा कि DYPDHURWE BROTHERS CONSULTANTS PVT. LTD में उसने निवेश किया. कंम्पनी के संचालक धर्मेंद्र धुर्वे यतीन्द्र धुर्वे और नारायण धुर्वे निवासी कवर्धा वार्ड नंबर 11 के द्वारा 10 प्रतिशत प्रतिमाह लाभांश और एक वर्ष बाद मूल राशि लौटने का झांसा दिया गया. सभी ने धोखा देकर अलग अलग लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की. इस पर थाना कवर्धा ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420,34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की.
दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा गया: सबूत और दस्तावेज की जांच के बाद विभिन्न जिलों में दबिश दी गई. छापे की कार्रवाई में पिता और उसके दो बेटे गिरफ्तार कर लिए गए. आरोपियों के मकान से महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले जिसमें आरोपियों ने ठगी के रकम से कई लग्जरी कार और कवर्धा व बिलासपुर में कीमती जमीन खरीदी.
