गाडरवारा : गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सरफिरा व्यक्ति ट्रेनों के संचालन के लिए बिछाई गई हाईवोल्टेज इलेक्ट्रिक लाइन पर चढ़ गया। यह हाईवोल्टेज ड्रामा लगभग एक घंटे तक चलता रहा, जिसके चलते स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह व्यक्ति नशे की हालत में लाइन पर चढ़ा और ऊपर बैठकर लगातार उत्पात मचाता रहा।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रबंधन और जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) तुरंत हरकत में आ गई। खतरे को भांपते हुए हाईवोल्टेज लाइन की बिजली आपूर्ति को तत्काल बंद कर दिया गया। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के साथ उस व्यक्ति को बामुश्किल नीचे उतारा। गनीमत रही कि वह हाई टेंशन लाइन की चपेट में नहीं आया, वरना बिजली का करंट लगने से उसकी जान भी जा सकती थी।
“नशे में था या नहीं, जांच के बाद होगा खुलासा”
जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति बाहर का रहने वाला प्रतीत होता है और उसकी भाषा समझने में भी दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा, “उसके नशे में होने की बात सामने आ रही है, लेकिन सही स्थिति एमएलसी (मेडिको-लीगल केस) रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।” फिलहाल, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।