नई दिल्ली :- घर में सांप को देखने के बाद दिलेर से दिलेर इंसान की हालत खराब हो जाती है. ऐसी स्थिति में अपनी और परिवार वालों की जान को जोखिम में पड़ता देख ना चाहते हुए भी इन बेजुबान सरीसृपों को मारना पड़ता है. इस क्रम में कई बार ऐसे भी सांप कुचले जाते हैं जो पूरी तरह विषहीन होते हैं. कई बार तो गलत स्टेप लेने की वजह से इंसान की जान भी खतरे में पड़ जाती है. इन सभी मामलों को देखते हुए आज हम आपको कुछ जानकारी जानकारी दे रहे हैं, जिसका अनुसरण करने से विषैले से विषैला सांप भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. साथ ही आप उन्हें मारने के बजाए बड़ी सरलता से हैंडल भी कर लेंगे.
ज़मीन पर वस्तुओं से घिरे सांप को हैंडल करने का तरीका
क़रीब 25 वर्षों से वाइल्ड लाइफ पर काम कर रहे नेचर एनवायरमेंट एंड वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक बताते हैं कि यदि आप इस बात से अनजान हैं कि घर या दफ्तर में दिखने वाला सांप विषैला है या विषहीन है, तो ऐसी स्थिति में आपको उसके क़रीब जाने की आवश्यकता नहीं है. यदि वो ज़मीन पर है और उसके आस पास वस्तुओं का ढेर है, तो आप उसे किसी बड़े डंडे की मदद से दूर रहकर बाहर निकालने की कोशिश करें. स्थिति यदि विपरीत है तो उस वक्त आप किसी पेस्टिसाइड का उपयोग कर सांप को बाहर निकाल सकते हैं. ध्यान रहे कि पेस्टिसाइड का उपयोग सीधे सांप पर नहीं करना है.
छज्जा या छत से लटके हुए सांप को ऐसे करें हैंडल
सांप यदि ऊपर किसी छज्जे या वस्तु से लटका है, तो वैसी स्थिति आप धुंआ करें. चुकी धुंआ ऊपर की तरफ भागता है ऐसे में उसका असर सीधे सांप पर होगा और वो बेचैन होकर नीचे उतारने की कोशिश करेगा. ध्यान रहे कि इस दौरान आज पास की जगह एकदम खाली होनी चाहिए.जहां से सांप को बाहर निकालने का रास्ता मिल सके.
ऐसी स्थिति में करें टॉन्ग और हुक का इस्तेमाल
इन तरीकों के अलावे यदि आप हुक से सांप पकड़ने की कोशिश करते हैं, तो ध्यान रखें कि आपको इसका अभ्यास होना चाहिए. बिना प्रशिक्षण के ऐसा करना पूरी तरह से जान लेवा हो सकता है. यदि आप टॉन्ग का इस्तेमाल करते हैं, तो ध्यान रखें कि जरा सी चूक से सांप की हड्डियां टूट सकती हैं और वो मर सकता है.ऐसे में बेहद बीहड़ और गंभीर स्थिति में ही टॉन्ग के इस्तेमाल का निर्णय लें.