शहडोल:- मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में दीपावली की तैयारियों के बीच एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। बुढ़ार थाना क्षेत्र के कालेज तिराहे पर रविवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने 55 वर्षीय वृद्ध महिला शिव कुमारी नापित को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश फैला दिया और गुस्साई भीड़ ने सड़क पर चक्काजाम कर ट्रक चालक और परिवहन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।
बता दें कि सरईकापा निवासी शिव कुमारी नापित घर-घर जाकर महिलाओं और बच्चों की मालिश का काम करती थीं। रविवार सुबह वह अपने काम पर जा रही थीं, तभी कालेज तिराहे के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें बेरहमी से रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक चालक तेज रफ्तार में था और सामने से आ रही भीड़ को देखकर नियंत्रण खो बैठा। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया, जिससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक की तत्काल गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे की मांग की।

