होटल की आड़ में चल रहा था जिस्म का गंदा खेल, सेक्स रैकेट का हुआ पर्दाफाश
जबलपुर:- मध्यप्रदेश के जबलपुर के होटल वेलवेट इन में पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जहां लंबे समय से देह व्यापार की जानकारी मिल रही थी। इस दौरान पुलिस ने मौके से 3 युवतियों सहित 5 आरोपी गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस की इस छापेमार कार्रवाई से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।
दरअसल, जबलपुर के विजयनगर के ज़ीरो डिग्री इलाके में संचालित होटल में लंंबे से समय से पुलिस को होटल में अवैध गतिविधियों को लेकर पुलिस को शिकायत मिली थी। जिसके बाद आज लार्डगंज थाना के दल को मौके पर जांच के लिए भेजा गया। पुलिस कर्मी जैसे ही होटल के अंदर पहुंचे, वहां स्टाफ इधर-उधर भागने लगा। वहीं छान-बीन में होटल के कमरे में युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति में मिले। जिसके बाद 3 युवतियों सहित 5 आरोपी को गिरफ्तार किया और साथ ही होटल संचालक प्रदीप मिश्रा को भी गिरफ्तार किया।
मामले में बताया गया कि, होटल में ग्राहकों से होटल के कमरे का किराया अलग से लिया जाता था और युवतियों के लिए अलग से दो हजार से पांच हजार रुपए लिए जाते थे। वहीं ज्यादा पैसे देने वाले ग्राहकों को बिना पहचान पत्र कमरा दे दिया जाता था। होटल संचालक ही ग्राहकों से डील करता था। इस काम के लिए होटल संचालक अलग-अलग राज्यों से लड़कियां बुलवाता था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।