बलौदाबाजार : लिलेश्वर निषाद : बारनवापारा अभ्यारण्य से 6 किलोमीटर दूर ग्राम रामपुर के पास कक्ष क्रमांक 127 में फेंसिंग तार में फस कर वन्य प्राणी नीलगाय की मौत हो गई। पास के गांव के आवारा कुत्ते तार में फंसे हुए नीलगाय को नोच कर उसका कुछ मांस खा लिया था। वन विभाग के गश्ती दल ने जंगल भ्रमण के दौरान इसकी जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर कक्ष क्रमांक 127 में वन्य प्राणियों के चारागाह स्थल पर फेंसिंग तार लगाया गया है उक्त तार से छलांग लगाकर पार करते समय नीलगाय का पिछला एक पैर फस गया जिससे नीलगाय की मौत घटनास्थल पर ही तार में फंसे हुए अवस्था मिली । घटना 17 एवं 18 जनवरी के रात की बताई जा रही है।
परिक्षेत्र अधिकारी कृषाणु चंद्राकर ने बताया कि अमूमन नीलगाय की मौत केवल पैर फसने से ही नहीं हुई पोस्टमार्टम के पश्चात पता चला कि नीलगाय के फेफड़े में गंभीर संक्रमण था जिससे उसकी मौत जल्दी हो गई रामपुर गांव के पास के ही आवारा कुत्ते उसे नोच नोच कर कुछ हिस्से को खा गया था ।
आज जब उसकी जानकारी मिली तब मौके पर पहुंचकर मुआयना किया गया इसके पश्चात कसडोल से पशु चिकित्सक को बुलाकर पोस्टमार्टम कर उसे जला दिया गया है।