रायपुर:- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपनी पहली विदेश यात्रा के दौरान जापान पहुंचे हैं. अपने दौरे के दौरान उन्होंने जापानी उद्योगपतियों के संगठन जेट्रो के पदाधिकारियों से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में निवेश पर चर्चा की.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जापानी उद्योगपतियों से हुई अपनी मुलाकात को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है कि टोक्यो में JETRO_InvestJP के नाकाजो काज़ुया, एंडो युजी और हारा हारुनोबू के साथ बैठक हुई.
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि हमने आईटी, टेक्सटाइल्स, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की अपार संभावनाओं पर चर्चा की. इस अवसर पर जेट्रो को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया.