रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आज शादी की सालगिरह है. इस मौके पर उन्होंने पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ, अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से फोटो शेयर पर करते हुए लिखा, “और क्या देखने को बाक़ी है, आप से दिल लगा के देख लिया.”
और क्या देखने को बाक़ी है
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 3, 2023
आप से दिल लगा के देख लिया… #MarriageAnniversary pic.twitter.com/LDOzItGjE5