मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:- मनेन्द्रगढ़ वनमंडल के खड़गवां रेंज अंतर्गत बीट बहेराबांध क्षेत्र में बीती रात एक दंतैल हाथी ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी. ग्राम फुनगा निवासी कुमकरन (30 वर्ष) को हाथी ने उस समय गंभीर रूप से घायल कर दिया जब वह धान मिसाई के बाद खाट पर सो रहा था. घटना बीती रात करीब 2:30 बजे की है.
हाथी के हमले से युवक घायल, कई मवेशियों की मौत
दंतैल हाथी के हमले में कुमकरन के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. वन विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर अपने शासकीय वाहन से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गवां पहुंचाया, जहां उसका इलाज हो रहा है.
पीड़ित परिवार को सहायता राशि
वन परिक्षेत्राधिकारी शंखमुनि पांडेय ने प्राथमिक राहत के रूप में एक हजार की तत्काल सहायता राशि पीड़ित परिवार को दी और डॉक्टरों से मिलकर युवक के इलाज की जानकारी ली. हाथी ने गांव में कई ग्रामीणों के गाय, बैल, भैंस और बकरियों को भी कुचल दिया है. वन विभाग ने इसकी पुष्टि की है. पशुधन क्षति का आकलन वन विभाग की टीम कर रही है.

