दंतेवाड़ा:- जिले के भांसी थाना इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. महिला का शव जंगल से नग्न हालत में बरामद हुआ. मामला कुंदेली सीआरपीएफ कैम्प के पास का है.
दशहरे के दिन की वारदात: मिली जानकारी के अनुसार, नवरात्रि समापन और दशहरे के दिन पीड़िता अपने गांव कुंदेली लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में अज्ञात लोगों ने उसे निशाना बनाकर हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया. जंगल से नग्न अवस्था में शव मिलने के बाद गांव वालों में भय और आक्रोश का माहौल है.
मोबाइल फ्लाइट मोड में: पुलिस जांच में एक अहम पहलू यह सामने आया कि मृतका का मोबाइल फोन ‘फ्लाइट मोड’ में मिला है. इससे पुलिस को अंदेशा है कि आरोपियों ने वारदात के बाद सबूत मिटाने की कोशिश की है. मोबाइल को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और संदिग्धों के मूवमेंट पर पुलिस की विशेष नजर है.