बिलासपुर: जिले के तिफरा स्थित थोक सब्जी, फल मंडी फिर विवादों में घिरी है. इस बार मंडी अध्यक्ष मुकेश अधीजा पर फर्जी पंजीयन और दुकानदारों से अवैध रूप से रसीद वसूलने का आरोप लगा है. मामले में शिकायत के बाद रायपुर से जांच टीम बिलासपुर पहुंची और दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर जांच हो रही है. जांच के बाद ही आरोप की पुष्टि हो पाएगी.
क्या है पूरा मामला: दरअसल, तिफरा थोक सब्जी मंडी के अध्यक्ष मुकेश अधीजा पर आरोप है कि उन्होंने मंडी प्रशासन को गुमराह करते हुए फर्जी साइन (प्रारूप-7 पर) कर दर्जनों व्यापारियों के अनुमति पत्रों का नवीनीकरण कराया. इसके अलावा, अधीजा पर यह भी आरोप है कि उन्होंने “थोक सब्जी व्यापारी संघ तिफरा बिलासपुर” नाम से एक संघ चलाते हुए अवैध रूप से नियम बनाए, व्यापार संचालन बंद या चालू करने के आदेश जारी किए. इसके बाद टैक्स और दान की वसूली की.
आरोप के मुताबिक संघ का कोई पंजीयन नहीं: इस मामले में आवेदक धीरज कछवाहा हैं जिसने अधिवक्ता आशीष कछवाहा के माध्यम से सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मंडी के संघ के पंजीयन की जानकारी मांगी थी. बताया जा रहा है कि, RTI के जवाब में पंजीयन कार्यालय बिलासपुर ने बताया कि इस नाम से कोई भी संघ, समिति या ट्रस्ट पंजीकृत नहीं है.
पैसों के गलत इस्तेमाल का आरोप: इस मामले में एक और शिकायतकर्ता अमर कछवाहा हैं जो मुख्य आवेदक के भाई भी हैं. उनका आरोप है कि, मंडी अध्यक्ष मुकेश अधीजा ने बिना किसी सरकारी अनुमति के संघ का संचालन किया और सरकारी पैसों का गलत इस्तेमाल किया.
जांच अधिकारी का बयान: रायपुर से पहुंचे अपर संचालक कमलेश गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

