रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजनीति में आज का दिन खास है। जीं हां आज जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचकर बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करने वाले है, तभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक ट्वीट ने पूरे सूबे की राजनीति को गरमा दिया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा है…..“प्रमोद को उन्होने क्या दिखाया ? फिर प्रमोद ने उन्हे क्या बताया ?…..थोड़ी देर में पता चलेगा”। सीएम बघेल के इस दो लाइन के ट्वीट ने सूबे की राजनीति गरमा दी है।
ऐसे में सभी के जुबान पर अब सिर्फ एक ही सवाल है कि आखिर कौन है प्रमोद ? और सीएम बघेल प्रमोद नाम के इस शख्स से जुड़ा कौन सा बड़ा खुलासा करने वाले है ? गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब 4 दिन से भी कम का वक्त बचा हुआ है। ऐसे में सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी सत्ता में वापसी को लेकर एक-दूूसरे को घेरने में कोई कसर नही छोड़ रहे। आज शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचकर घोषणा पत्र जारी करेंगे।

सुबह से ही राजनीतिक दलों के साथ ही जनता की नजर बीजेपी के घोषणा पत्र पर टिकी हुई है। लेकिन बीजेपी अपना घोषणा पत्र जारी कर कांग्रेस का पटखनी देती, उससे पहले ही सीएम भूपेश बघेल के एक ट्वीट ने पूरे सूबे की राजनीति को गरमा दिया है। मुख्यमंत्री बघेल ने सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर दो लाइन का ट्वीट करते हुए लिखा है….“प्रमोद को उन्होंने क्या दिखाया ? फिर प्रमोद ने उन्हें क्या बताया ? थोड़ी देर में पता चलेगा…..।”
सीएम बघेल के इस ट्वीट के बाद सभी के बीच अब सिर्फ एक ही बात की चर्चा है कि आखिर ये प्रमोद कौन है ? आखिर प्रमोद को किसने क्या दिखाया ? और फिर प्रमोद ने किस क्या बताया ? सीएम बघेल के इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे है। माना जा रहा है कि बीजेपी के घोषणा पत्र के साथ ही सीएम कोई बड़ा खुलासा कर बीजेपी को घेरने की तैयारी में है। ऐसे में अब राजनेताओं के साथ ही आम लोगों को सीएम के इस सस्पेंस से पर्दा उठाने का इंतजार है।

