रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस एक बार फिर हमलावार है। सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि ईडी ने जिस आदमी को पकड़ा है वो भाजपा का निकला, जिस गाड़ी से नोट बरामद हुए वो भी बिलासपुर के भाजपा नेता की है। सीएम बघेल ने दावा किया कि ईडी ने जिस गाड़ी से नोट बरामद किये उस गाड़ी के कनेक्शन बिलासपुर और कोरबा के भाजपा नेता से है। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद एक बार फिर सूबे की राजनीति गरमा गयी है।
आपको बता दे कि ईडी ने जिस इनोवा कार क्रमांक सीजी 12 एआर 6300 से करोड़ों रूपये बरामद किया उसका रजिस्ट्रेशन कोरबा जिला परिवहन कार्यालय में हुआ है, जबकि इस कार के मालिक का पता बिलासपुर का बताया जा रहा है। गौरतलब है कि 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ के 20 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का चुनाव होना है। लेकिन पहले चरण के चुनाव से ठीक पहले महादेव एप के मालिक शुभम सोनी के विडियों ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल ला दिया। 5 नवंबर को वायरल हुए इस वीडियो मेें शुभम सोनी नाम का शख्स खुद को महादेव एप का मालिक बताते हुए देखा जा सकता है।
इसके साथ ही प्रदेश के बड़े नेताओं और पुलिस अधिकारियों से लेन-देन की बात कह रहा है। इससे पहले ईडी ने 2 नवंबर को रायपुर के एक होटल के पार्किंग से इनोवा कार से करोड़ों रूपये बरामद कर उसके चालक असीम दास उर्फ बप्पा और पुलिस कांस्टेबल को अरेस्ट किया था। ईडी ने इस गिरफ्तार के बाद दोनों आरोपियों के बयान के आधार पर प्रेस रिलीज जारी कर महादेव एप के मालिक द्वारा मुख्यमंत्री बघेल को 508 करोड़ रूपये देने का खुलासा किया था। ईडी के इस खुलासे के बाद कांग्रेस भी एक्शन मोड पर आ गयी और कांग्रेस ने बीजेपी के इशारे पर सीएम की छवि खराब करने का आरोप लगाया गया।
सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में साफ किया कि ईडी ने जिस आदमी को पकड़ा है, वो भाजपा का निकला। अब जिस कार से पैसा बरामद किया गया, वह भी बिलासपुर-कोरबा के एक भाजपा नेता की है। भूपेश बघेल ने दावा किया कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में चुनाव हार रही है और ईडी को आगे रखकर कांग्रेस के इमेज का खराब करने का काम किया जा रहा है। सीएम ने आरोप लगाया कि भाजपा का विंग है ईडी, दूसरी बात अभी तक सौरभ चंद्राकर और रवि को मुख्य खिलाड़ी मान रहे थे। अब नया आदमी आया है जिसका पहला मेल आता है फिर मैसेज आता है।
सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि 17 तारीख तक कुछ ना कुछ आता रहेगा। जब तक मतदान न हो जाए, इन्वेस्टिगेशन करो, अरेस्ट करो… चलता रहेगा। सीएम ने कहा कि आरोप लगाना है तो मैं भी आरोप लगा देता हूं…. बीजेपी और ईडी मिलकर महादेव ऐप को बचा रहे है…. मेरा आरोप है। खैर छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण का चुनाव होना है। इसके बाद राजनीतिक पार्टियां 17 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में जुट जायेंगी। ऐसे में उम्मींद जतायी जा रही है कि आने वाले वक्त में छत्तीसगढ़ की राजनीतिक सरगर्मी और भी तेज होगी।