कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ग्राम धलपुर कछुआपारा में पत्नी से हुए झगड़े के बाद पति हाईटेंशन टावर पर चढ़कर जान देने की धमकी देने लगा। वैसे ये मामला 7 जनवरी का है, लेकिन इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पति का नाम बीपत राम है, जो कई घंटों टावर पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा। इधर टावर पर युवक को लटकता देख ग्रामीणों ने पुलिस को खबर की। मामला पसान थाना क्षेत्र का है।
युवक के टावर पर चढ़ने के बाद परिजन और गांववाले उससे उतर जाने के लिए मान-मनुहार करते रहे। गांव के सरपंच दूज राम भी मौके पर पहुंचे और उसे समझाने की कोशिश की। जब वो किसी के भी समझाने पर नहीं माना, तब जाकर पुलिस को कॉल किया गया। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और 3 घंटों तक समझाने-बुझाने के बाद युवक टावर से नीचे उतरने के लिए राजी हुआ। तब तक पुलिस, परिजन और गांववाले परेशान होते रहे।
पुलिस ने समझाकर युवक को टावर से नीचे उतारा-
ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। उन्होंने इसकी सूचना बीपत राम की पत्नी को भी दी। तब जाकर वो सरपंच दूज राम के साथ वहां पहुंची थी। पसान थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि पति-पत्नी दोनों को समझाया गया है। इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ।