कांकेर : जिले के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र में फोर्स के जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों में पानी फेर दिया है। सर्चिंग पर निकले बीएसएफ के जवानों ने माओवादियों की ओर से छुपाए गए हथियार को बरामद किया है। इसमें कट्टा, देशी पिस्टल और करीब 30 जिंदा कारतूस है। बता दें कि सीओबी आमाबेड़ा 135 वाहिनी के जवान विशेष ऑपरेशन के तहत मुत्तेखड़का जलप्रपात पहुंचे थे। गस्त सर्चिंग के दौरान सूचना के आधार पर नक्सलियों की ओर से छुपाकर रखे गए 1 देशी कट्टा, 1 देशी पिस्टल और 30 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। नक्सलियों ने यह हथियार जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए छुपाकर रखा था। बीएसएफ जवानों की सतर्कता ने नक्सलियों की चाल नाकाम कर दिया है।