जगदलपुर : सुबह घूमने निकले किलेपाल के पूर्व सरपंच व भाजपा जिला मंत्री की लाश घर से 2 किमी दूर एक पुलिया के नीचे मिली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के साथ ही फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बास्तानार किलेपाल में रहने वाले भाजपा जिला मंत्री व पूर्व सरपंच बुधराम करतम पैदल घर से घूमने के लिए निकले थे। बाद में घर से 2 किमी दूर पुल के नीचे उनका शव मिलने की जानकारी परिजनों को मिली। बताया जा रहा है कि शव के सिर में चोट के निशान देखे गए हैं।
इस मामले में एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि पुलिस को भी यही जानकारी मिली है कि बुधराम करतम पूर्व सरपंच किलेपाल सुबह टहलने निकले थे। मेन रोड पर पुल के नीचे उनका शव मिलने की सूचना पर पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर हर एंगल से जांच कर रही है।