बेमेतरा: जिले के नवागढ़ पुलिस थाना इलाके में रविवार को पति ने पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. मामला ग्राम नांदल का है जहां शराबी पति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया.
14 साल की बेटी के सामने वारदात: शराबी पति ने 14 साल की बेटी के सामने अपनी पत्नी पर हमला किया. इस दौरान बच्ची पिता से मां के जीवन की गुहार लगाती रही लेकिन उसने नहीं सुनी. हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है.
क्या है पूरा मामला: पूरी घटना रविवार की है, नांदल गांव में 42 साल का राजू साहू अपनी 36 साल की पत्नी धनेश्वरी साहू और बेटी के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि, राजू साहू शराब पीने का आदी था और आए दिन पत्नी ने विवाद करता था. वारदात वाले दिन भी घरेलू विवाद इतना बढ़ा कि उसने आपा खो दिया.

