कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां अस्पताल में शराब के नशे में धुत एक युवती ने जमकर हंगामा कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में आग की तरह वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, शराब के नशे में धुत युवती ने पहले तो गुस्से में सुरक्षाकर्मियों के मोबाइल फोन तोड़ दिए। इसके बाद कहने लगी क्या डॉक्टर बना है वो, शर्म नाम की चीज नहीं है। मामला रामपुर चौकी क्षेत्र का है।
बताया जाता है कि रविवार-सोमवार रात को एक युवती अपने कुछ दोस्तों के साथ इलाज के लिए जिला अस्पताल आई थी। यहां आने के बाद उसने डॉक्टर को बताया कि उसे सीने में दिक्कत हो रही है। इस पर नर्स ने उसके हाथ में ड्रिप लगाया था। बॉटल चढ़ाने की तैयारी थी।बताया गया कि ड्रिप लगाने को लेकर ही युवती नर्स से झगड़ा करने लगी। कहने लगी ये कैसे ड्रिप लगा रही है। ये कहते हुए लड़की ने चिल्लाना शुरू कर दिया।
इस पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका। फिर भी लड़की नहीं मानी। तब गार्ड फोन पर उसका वीडियो बनाने लगे। ये देखने के बाद युवती ने एक गार्ड का फोन तोड़ दिया। इसके बाद दूसरे गार्ड का भी फोन तोड़ दिया। उधर, अस्पताल प्रबंधन ने डायल 112 को इसकी सूचना दे दी। मगर युवती का हंगामा जारी रहा। युवती ड्यूटी डॉक्टर के चेंबर में पहुंच गई। कहने लगी कि ये कैसे इलाज किया जा रहा है।
मेरे हाथ से ड्रिप क्यों उखाड़ा गया है बोलो। यहां पर कैमरा नहीं लगा हुआ है नहीं तो दिखाती। इसके बाद भी युवती रुकी नहीं। कहने लगी ये कैसा डॉक्टर है, मेरा सीना जल रहा है। मैं अस्पताल में एडमिट होना चाहती हूं। मगर ये कैसे कर रहे हैं। इन लोगों को शर्म नाम की चीज नहीं है।ये हंगामा काफी देर तक चलता रहा। लोगों ने समझाया पर लड़की नहीं मानी। डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची।
तब लड़की उनसे भी भिड़ गई और बहस करने लग गई। काफी देर तक ये विवाद चलता रहा। लड़की का विवाद देख उसके साथी भी भाग गए। लड़की ने पुलिस से ये भी कहा कि ये गार्ड वीडियो बना रहा है इसका फोन भी मैं पटक दूंगी।