Couple Suicide In Dhamtari : धमतरी के सिहावा थाना अंतर्गत टांगापानी के जंगल में उस वक्त हड़कम मच गया जब फांसी के फंदे पर लटकते हुए प्रेमी जोड़े का शव ग्रामीणों ने देखा। प्रेमी जोड़े ने दुपट्टे को फंदा बनाकर पेड़ के सहारे आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। वहीं तत्काल सिहावा थाना पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि, प्रेमी जोड़े का शव करीब एक सप्ताह पुराना है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं ये प्रेमी जोड़े कौन है और कहा के हैं और क्यों ऐसा कदम उठाया उसकी जांच सिहावा थाना पुलिस कर रही है। फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आसपास के गांवों में गुमशुदगी की रिपोर्ट से मेल बैठाया जा रहा है। मामले में पुलिस ने आशंका जताई है कि, दोनों शव की पहचान होते ही इस घटना का खुलासा हो सकता है।