बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से दिल दहला देने वाली खबर सामने है, जहां एक महिला को जिंदा जला दिया गया है. महिला रेलवे ट्रैक के पास दर्द से मिली है. इसी दौरान महिला की आवाज लोगों ने सुनी और पुलिस को जानकारी दी फिर महिला को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के उसलापुर स्टेशन के आगे महावीर नगर के पास एक महिला गंभीर रूप से झुलसी हुई पड़ी थी. वही उसकी आवाज सुनकर किसी ने पुलिस को डायल 112 को जानकारी दी. महिला सलापुर स्टेशन के आगे महावीर नगर के पास एक महिला गंभीर रूप से झुलसी हुई पड़ी थी. इस बात की जानकारी लोगों ने पुलिस तक पहुंचाई और महिला को हॉस्पिटल पहुँचाया गया. बताया जा रहा है कि महिला 70 फीसदी जल चुकी है. फिर हाल पुलिस जाँच में जुट गई है.