रायपुर : राजधानी में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, हालांकि पुलिस लगातार इनकी गिरफ्तारी भी कर रही है और अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए कार्रवाई कर र रही है। वहीँ राजधानी में चेन स्नेचिंग के मामले बढ़ते जा रहे थे जिसने पुलिस की नींद उड़ा के रख दी थी।
अब पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। राजधानी में पांच अलग-अलग जगह चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सभी आरोपी रायपुर के रहने वाले है। थाना कोतवाली में 19 जनवरी को शाम 6 बजे एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी नातिन के साथ प्रियदर्शनी नगर से पैदल अपने घर वापस आ रहीं थी,
इसी दौरान टैगोर नगर सांई मंदिर के पास एक्टिवा सवार 2 अज्ञात युवक पीछे से आकर उसके गले में पहने सोने की चैन को लूट कर फरार हो गये। वहीँ खम्हारडीह थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि गायत्री नगर में जगन्नाथ मंदिर के पास मॉर्निंग वॉक करते हुए एक महिला के गले से सोने की चेन को लूटकर फरार हो गए। आरोपियों की एक्टिवा में नंबर प्लेट भी नहीं था और दोनों आरोपियों ने अपना चेहरा ढका हुआ था।
चैन लूट (स्नेचिंग) की घटना को SSP प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लिया और ASP अभिषेक माहेश्वरी, ASP विधानसभा उदयन बेहार, ASP कोतवाली योगेश साहू, DSP क्राईम दिनेश सिन्हा, निरीक्षक गिरीश तिवारी, निरीक्षक गौरव तिवारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, निरीक्षक उमेंद टण्डन थाना प्रभारी कोतवाली तथा निरीक्षक विजय यादव थाना प्रभारी खम्हारडीह को आरोपियों जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली एवं खम्हारडीह पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटनाओं के संबंध में प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना शुरू किया। टीम के सदस्यों ने घटना स्थल सहित आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया। इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी न्यू राजेन्द्र नगर निवासी भरत रघुवंशी के संबंध में जानकारी मिली।
पुलिस ने भरत रघुवंशी को पकड़ा और चैन स्नेचिंग की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पुलिस को गुमराह करने लगा। पुलिस ने जब कड़ाई बरते तब आरोपी ने चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अपने साथी जुगल पृथ्वानी, निखिल गोविंदानी एवं सुशील सचदेव के साथ मिलकर करना स्वीकार किया। साथ ही थाना कोतवाली एवं खम्हारडीह क्षेत्र में ही चैन स्नेचिंग की 3 अन्य घटनाओं को भी अंजाम देना कबूल किया।
पुलिस ने आरोपी जुगल पृथ्वानी, निखिल गोविंदानी एवं सुशील सचदेव की पतासाजी कर उन्हें भी पकड़ा गया। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की कुल 5 नग सोने की चैन वजन लगभग 5.5 तोला एवं घटना में प्रयुक्त 02 नग एक्टिवा वाहन जुमला कीमती लगभग 4,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई।