CG Crime : दिनदहाड़े अधेड़ महिला की निर्मम हत्या, डंडों से पीटकर पत्थर से कुचला सिर, पुलिस जांच में जुटी…
रायपुर। जिले के खरोरा क्षेत्र में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। वार्ड 13 में 55 वर्षीय महिला पद्मा यादव की अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े लाठी-डंडों से पिटाई करने के बाद सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
बता दें कि मृतिका पद्मा यादव घटना के वक्त घर में अकेली थीं। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद खरोरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि हमलावरों ने पहले महिला को डंडों से बुरी तरह पीटा और फिर सिर पर पत्थर से वार कर उसकी जान ले ली।
खरोरा पुलिस ने आसपास के लोगों और संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और उन्हें सख्त सजा दिलाने का भरोसा दिलाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।