महासमुंद : छत्तीसगढ़ के महासमुंद से एक मासूम के गुमशुदगी का मामला सामने आया है. जिले के शंकरनगर (वार्ड-1) रेलवे कॉलोनी के पास रहने वाली मासूम के लापता होने से परिवार में मातम पसर गया है. मामले में परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है.
इधर, पुलिस भी शिकायत के बाद से ही मासूम की पतासाजी में जुट गई. बताया जा रहा है कि बच्ची कु. मानवी कामड़े (पिता हीरालाल कामड़े) की उम्र करीब 10 से 11 साल के बीच है. बीते बुधवार यानी 11 जनवरी की शाम करीब 4 बजे बच्ची अपने घर से माता-पिता के दुकान जाने के लिए निकली थी.
इसके बाद जब कुछ घंटों बाद भी वह दुकान नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. इस बीच परिजनों को चिपियापारा नयापारा में मासूम की साईकिल बरामद हुई, जिसके बाद बच्ची के अपहरण का शक गहरा गया, जिस पर परिजनों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
इस संवेदनशील मामले में जब जिले के आला अफसर से दूरभाष पर चर्चा कर अपडेट जानना चाहा, तो उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस को कुछ क्लू हाथ लगे हैं. इसी आधार पर दो टीमों को जांच-पड़ताल के लिए रवाना किया गया है.