कोरबा : जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र के भैरोताल वार्ड नंबर- 56 में एक महिला की आत्महत्या की खबर पुलिस को मिली थी। जिससे मौके पर पहुंची पुलिस को मृतिका के पति सुमित श्रीवास ने बताया कि फांसी से लाश उसी ने उतारा था। वहीं दीवार पर मृतका ने सुसाइड नोट लिखा था कि मेरा पति निर्दोष है, मैं खुद मर रही हूं। जिससे पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाॅर्ट पीएम रिपोर्ट आने व बयान के बाद पुलिस ने आज आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि भैरोताल के वार्ड-56 निवासी मृतिका जमुना श्रीवास 25 वर्ष की लाश कल सुबह फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली थी। वहीं पास के दीवार पर लिखा था कि ‘मेरा पति निर्दोष है, मैं खुद मर रही हूं। हत्या को सुसाइड का रंग देने के लिए आरोपी पति सुमित श्रीवास ने खुद ही दीवार पर लिख दिया था कि ‘मेरा पति निर्दोष है, मैं खुद मर रही हूं’। बताया जा रहा है कि जमुना श्रीवास आरोपी पति सुमित श्रीवास की शराब की लत के कारण परेशान थी।
शराब को लेकर उन दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था इसलिए शराबी पति ने गुस्से में अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और लाश को घर के आंगन में गमछे से लटका दिया। पुलिस को बयान और घटनास्थल देखकर मामला संदिग्ध नजर आ रहा था। उसने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की, शुरू में तो आरोपी ने अपने बयानों से पुलिस को चकमा देने की कोशिश की लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।