रायपुर : राजधानी के एंटी क्राईम और सायबर यूनिट की टीम ने दोपहिया वाहन एवं सूने मकानों में चोरी करने वाले चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 नग दोपहिया वाहन और मकानों से चोरी किए गए सामानों को जब्त किया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि राजधानी में लगातार सूने मकानों व दोपहिया वाहनों के चोरी की मामले लगातार बढ़ रहे थे। जिससे पुलिस की टीम आरोपियों की पतासाजी में लगा हुआ था। तभी पुलिस की एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थियों सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थलों का निरीक्षण करने के साथ ही घटनास्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेेजों का अवलोकन करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि थाना मौदहापारा क्षेत्र में एक व्यक्ति एक्टिवा वाहन बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति एवं वाहन की पतासाजी कर व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम पुखराज जोशी उर्फ आलोक 35 वर्ष निवासी भाठागांव पुरानी बस्ती रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन के दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह किया जा रहा था।
कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा वाहन को चोरी का होना बताने के साथ ही वाहन को अपने तीन अन्य साथी त्रिलोक शर्मा उर्फ रोहित, जितेन्द्र सोलंकी उर्फ भगत एवं अरविन्द जुर्री के साथ मिलकर चोरी करना बताया गया। जिस पर घटना में शामिल अन्य आरोपी त्रिलोक शर्मा उर्फ रोहित 29 वर्ष, जितेन्द्र सोलंकी उर्फ भगत 32 वर्ष एवं अरविन्द जुर्री 34 वर्ष की पतासाजी कर पकड़ा गया।
वाहन चोरी-चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में चारों आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा रायपुर के अलग-अलग स्थानों से अन्य 19 नग दोपहिया वाहन चोरी करने के साथ ही थाना डी.डी.नगर तथा थाना आरंग क्षेत्र में चोरी की उक्त घटनाओं को भी अंजाम देना बताया गया है। चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की कुल 20 नग दोपिहया वाहन जब्त किया है। चारों आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके है।