रायपुर:- राजधानी रायपुर के रिंग रोड नंबर 1 पर शुक्रवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब फटे पानी के पाइप ने बस्तर के मशहूर चित्रकोट जलप्रपात जैसा दृश्य बना दिया। तेज बहाव के साथ सड़क पर पानी की बौछार देखकर युवा सेल्फी और फोटो खींचने के लिए उमड़ पड़े। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि रायपुर रिंग रोड नंबर 1 पर शहर की जलापूर्ति के लिए बिछाई गई मेन पाइपलाइन अचानक फट गई। इससे लाखों लीटर पानी झरने की तरह सड़क पर बहने लगा। पानी का बहाव इतना तेज था कि सड़क पर वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए पूरी तरह ठप हो गई। इस अनोखे नजारे को देखने के लिए आसपास के लोग जमा हो गए और कई युवाओं ने इस मौके का फायदा उठाकर फोटो और वीडियो बनाए।
घटना के करीब एक घंटे बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और पानी की आपूर्ति को बंद किया गया। निगम आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि पाइपलाइन की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है, जिसमें 3 से 4 घंटे का समय लगेगा। इसके बाद जलापूर्ति सामान्य हो जाएगी।