जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में खदान में ब्लास्टिंग की वजह से एक मासूम छात्रा की मौत हो गई है। इस घटना के बाद सीएम भी सख्त हो गए हैं। सीएम भूपेश बघेल भी सख्त हो गए हैं और दोषी क्रेशर मालिक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। बता कि कुनकुरी मयाली में माइंस में ब्लास्ट के दौरान एक पत्थर छात्रा के सिर पर लग गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी।
इस घटना के बाद कलेक्टर रवि मित्तल ने अपर कलेक्टर की अगुआई में जांच टीम बना दी है जो इस पूरे मामले की जांच करेगी। बताया जा रहा है कि जल्द क्रेशर मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चरईडाँड़-बतौली स्टेट हाईवे जाम कर दिया जिसके बाद जिला मुख्यालय से पुलिस फोर्स को मौके पर रवाना किया गया।
इस हादसे में मृतिका के साथ जा रही एक अन्य बच्ची बाल-बाल बच गई। बुधवार को पत्थर तोड़ने के लिए बारूदी विस्फोट किया जा रहा था। इसी दौरान अपने सहेली से मिल कर घर वापस लौट रही केसरी बाई के सिर पर विस्फोट से उड़ा एक पत्थर छिटक कर आ गिरा। सिर में आए गंभीर चोट से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।