रायपुर : राजधानी रायपुर में पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ 2 तस्करो को गिरफ्तार किया है। आपको बता दे की आरोपियों के पास से कुल 104 ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी कीमत तकरीबन 10 लाख रुपए है को जप्त कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के थी अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने प्रेसवार्ता लेते हुए बताया कि थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत चांदनी चौक स्थित रेल्वे स्टेशन गली पास दो व्यक्ति अपने पास ब्राउन शुगर रखे है,ऐसी सूचना प्राप्त हुई तथा ब्राउन शुगर की डिलिवरी कबीर नगर निवासी रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर को करने वाले है जिस पर पुलिस टीम ने आरोपियों को घेराबंदी कर ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से कंवलजीत सिंह तथा बलराज सिंह निवासी तरनतारन पंजाब को गिरफ्तार किया ,वही कबीर नगर निवासी रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस टीम कर रही है।