रायपुऱ। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणामों का इंतजार कर रहे लाखों स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। सूत्रों के अनुसार, 7 मई, 2025 को बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड ने परिणाम की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और अब केवल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश का इंतजार है।
5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स की नजर परिणाम पर-
CGBSE के आंकड़ों के अनुसार, कक्षा 10वीं में 2,40,422 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 519 की परीक्षा निरस्त की गई। 16 नकल प्रकरण और 40 जांच प्रकरणों के कारण लगभग 575 विद्यार्थियों के परिणाम रोके जा सकते हैं। वहीं, कक्षा 12वीं में 3,28,716 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 6,163 की परीक्षा निरस्त हुई। 25 नकल प्रकरण और 5 जांच प्रकरणों के चलते लगभग 6,200 विद्यार्थियों के परिणाम पर रोक लग सकती है।
परीक्षा परिणाम से पहले चिंता और राहत की उम्मीद-
परीक्षा परिणामों की घोषणा के साथ ही स्टूडेंट्स और अभिभावकों की चिंताएं कम होने की उम्मीद है। कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स को कॉलेज प्रवेश और विभिन्न कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करनी है। देरी से परिणाम आने की स्थिति में अच्छे कॉलेजों में सीटें भर जाने और प्रवेश परीक्षाएं छूटने का डर था। यदि 7 मई को परिणाम घोषित होते हैं, तो यह चिंता काफी हद तक खत्म हो जाएगी।
CGBSE की हेल्पलाइन: तनाव प्रबंधन और करियर काउंसलिंग-
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने स्टूडेंट्स और अभिभावकों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन सेंटर स्थापित किया है। हेल्पलाइन नंबर 1800-233-4363 के माध्यम से परिणाम से जुड़े तनाव को कम करने, अभिभावकों के लिए उचित व्यवहार, तनाव प्रबंधन के उपाय और करियर काउंसलिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। यह पहल स्टूडेंट्स को सही करियर विकल्प चुनने और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद कर रही

