बिलासपुर:- चकरभाठा पुलिस ने नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, पीडिता की मां अपनी नाबालिग पुत्री के साथ थाना चकरभाठा पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम छतौना निवासी घनश्याम यादव (32) ने उसकी बेटी के साथ मारपीट कर डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया है। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया।आरोपित के विरुद्ध धारा 64(2)(एम), 351(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) एवं 4, 6 पाक्सो अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
घेराबंद करके गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने खोज कर आरोपित घनश्याम यादव को ग्राम छतौना से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शादी का नाटक करके 26 फरवरी 2025 को पीड़ितो को डरा-धमकाकर फरहद (जिला बलौदाबाजार) ले गया और वहां शादी का नाटक रचाया। तीन माह तक आरोपित ने उसे घुरू अमेरी में रखा और 15 जून 2025 को अकेला छोड़कर भाग निकला। आरोपी ने फोन बंद कर लिया और पीड़िता से संपर्क तोड़ दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर सकरी पुलिस ने अपराध दर्ज कर चंद घंटे के भीतर आरोपित राजू यादव को घुरू से गिरफ्तार कर लिया है।