बिलासपुर:- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी में कांग्रेस नेता के कार्यालय में हुई फायरिंग के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस पूरे वारदात का मास्टरमांइड पार्टी से निष्कासित कांग्रेस नेता विश्वजीत अनंत है। पुरानी रंजिश के चलते उसने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में विश्वजीत सहित कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को जिले के एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।
दरअसल, मंगलवार की शाम मस्तूरी क्षेत्र में कांग्रेस नेता नितेश सिंह ठाकुर के ऑफिस में नकाबपोश बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस हमले में दो लोगों को गोली लगी थी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि नितेश सिंह ठाकुर और विश्वजीत अनंत के बीच लंबे समय से जमीन और वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था।
इसी रंजिश के चलते विश्वजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस फायरिंग की योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल, एक कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे वारदात में शामिल अन्य लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। एसएसपी ने बताया कि मामले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

