फरसगांव :– ग्रामीण अंदरुनी क्षेत्र में गर्भवती की अस्पताल पहुंचने से पहले ही सुरक्षित डिलेवरी हुई । जिले के केशकाल विकासखंड के ग्राम सवाला निवासी गर्भवती दिनेश्वरी यादव उम्र 30 वर्ष पति गणेश यादव को प्रसव पीड़ा हो रही थीं। गर्भवती को 108 एम्बुलेंस से सुबह करीबन 9 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव लेकर आ रही थी, लेकिन गर्भवती की अस्पताल पहुंचे ही एंबुलेस में डिलेवरी हो गई, 108 के ईएमटी सुल्की कश्यप ने सुरक्षित प्रसव करवाया ।
गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी और हॉस्पिटल पहुंचने में देरी हो रही थी। महिला और बच्चे की जान बचाने के लिए 108 एंबुलेंस स्टाफ ईएमटी सुल्की कश्यप एवं पायलट सिरिल मसीह ने अस्पताल के सामने ही एंबुलेश वाहन में ही सुरक्षित प्रसव कराया। जच्चा-बच्चा पूरी तरह स्वस्थ्य है। मरीजों के साथ आ रहे परिजन भी कुछ समय के लिए चौंक गए थे कि अब क्या होगा ! लेकिन 108 एम्बुलेंस स्टाफ ने सही समय पर मानवता का परिचय दिया और डिलेवरी नार्मल तरीके से हो गई।
इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव में जच्चा-बच्चा को भर्ती कराया गया महिला के परिजनों द्वारा 108 एंबुलेंस स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए उनकी की सराहना की।