मंदसौर :- ईओडब्ल्यू उज्जैन की टीम ने मंदसौर के प्रमुख डाकघर के अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ ओवरसियर के खिलाफ भ्रष्टाचार की कार्रवाई की है. जिसमें उन्हें 15 हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बताया गया कि ओवरसीयर शिवकुमार मीणा अपने ही विभाग के एक कर्मचारी की विभागीय जांच को दुरुस्त करने के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था. इसी बात से परेशान कर्मचारी ने उज्जैन एसपी को मामले की शिकायत की थी. जिसके बाद ईओडब्ल्यू की 12 लोगों की टीम ने यहां पहुंचकर आरोपी शिवकुमार मीणा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
मंदसौर के प्रमुख डाकघर के अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ ओवर सीयर शिवकुमार मीणा ने शुभम खींची से विभागीय जांच के नाम पर 20 हजार रुपए मांगे थे. शुभम खिंची उन्हीं के कार्यालय में तृतीय श्रेणी के कर्मचारी हैं. शुभम खींची ने बताया कि विभाग के आला अधिकारी विभागीय जांच में दंडित करने की धमकी दे रहे थे और पिछले 1 महीने से रिश्वत की भी मांग कर रहे थे. बार-बार पैसे की मांग से तंग आकर शुभम खींची ने एसपी ई ओ डब्लू उज्जैन को मामले की शिकायत कर दी.

