मध्य प्रदेश : बड़वानी जिले में मुखबिर की सूचना पर वन विभाग अमले ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई में अलग-अलग वन्य जीवों की खाल, खोपड़ी, नाखून, पंजे आदि सामग्री बड़ी मात्रा में जब्त किए गए है। इस मामले में दो आरोपितों को पकड़ा गया है। इनके पास से देशी कट्टा, कारतूस व धारदार दराता भी जब्त किया है। जानकारी के अनुसार वन विभाग ने पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 17 अगस्त को सिंगला और उसके पिता वेस्त्या निवासी ग्राम करी तहसील पाटी के घर दबिश दी।
तेंदुओं की तीन खोपड़ी भी मिलीइस दौरान तलाशी में उसके घर से तेंदुए की खाल और उसके चार पंजे, एक मगरमच्छ की खोपड़ी, तेंदुए के 17 नाखून, तीन खोपड़ी में लगे तेंदुए के दांत, एक बंदर की पंजा भी जब्त किया गया है। साथ ही एक देशी कट्टे के दो जिंदा कारतूस, एक दराता, एक पटासी बरामद की है। यह सब देखकर वन विभाग के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के भी होड़ उड़ गए।
कोर्ट ने आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा
पुलिस ने यह कार्रवाई कक्ष क्रमांक 140 बीट कोटबांधनी वन परिक्षेत्र पाटी अंतर्गत की है। वन मंडलाधिकारी इंदूसिंह गाड़रिया के निर्देशन में उक्त कार्रवाई में उप वनमंडलाधिकारी पाटी अतुल पारधी, वनपरिक्षेत्र अधिकारी पाटी सचिन लौवंशी, वन परिक्षेत्र अधिकारी बोकराटा विजय मौर्य और पाटी थाना प्रभारी रोहित पाटीदार सहित स्टाफ मौजूद रहा। रविवार को आरोपित पिता और बेटे को अंजड़ न्यायालय में पेश किया। जहां से दो दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया