रायपुर : राजधानी रायपुर बीते कुछ समय से भक्तिमय होते जा रहा है, अभी कुछ ही समय पहले पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) रायपुर पहले पहुंचे हुए थे जिनके कथा को सुनने के लिए लोग सिर्फ राज्य से नहीं बल्कि दूसरे प्रदेश से भी पहुंचे हुए थे, अब 17 जनवरी से 21 जनवरी तक बागेश्वर सरकार पंडित धीरेन्द्र चंद्र कृष्ण शास्त्री जी राम कथा सुनाने रायपुर पहुंच रहे हैं वहीं अब श्रद्धेय रमेशभाई ओझा 108 पोथी श्रीमद् भागवत कथा का ज्ञान सप्ताह आयोजन किया जा रहा है, जिसकी घोषणा रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने की है. व भागवत कथा का संचालन एवं आयोजन करवाने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व महापौर एजाज ढेबर ने चिरंजीवी यश पुरोहित के परिवार को सौंपा है. जिसका आयोजन 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक राजधानी के बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में किया जाएगा.