रायपुर : राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी श्रीनगर मारूती मंगल भवन के मैदान में बागेश्वरधाम के सुविख्यात संत आचार्य श्री धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से कथा प्रारंभ हो चुका है। कथा का आयोजन 17 से 23 जनवरी तक 7 दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन ओमप्रकाश पप्पू मिश्रा परिवार द्वारा श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट समिति गुढ़ियारी के सहयोग से किया जा रहा है। आचार्य श्री धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री ने छत्तीसगढ़ के सभी जनता को छत्तीसगढ़ के लोगों को भाग्यशाली बताया।
भगवन राम छत्तीसगढ़ के भांजे है रायपुर से थोड़ी दूर में माता कौशल्या माता मंदिर है भगवन राम का मामा गांव है छत्तीसगढ़ है। कथा का शुभारम्भ में उपस्तिथ हुए प्रदेश की राज्यपाल राज्यपाल ने कहा कि श्री राम कथा आयोजक समिति द्वारा आयोजित राम कथा सुविख्यात संत आचार्य श्री धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री जी के द्वारा वाचन हो रहा हैं प्रणाम करते हुए छत्तीसगढ़ में प्रदेशवासी की ओर से हार्दिक स्वागत करती हूं।
उपस्थित संसदीय सचिव विकास उपाध्याय महंत रामसुंदर दास जी हनुमान जी मंदिर ट्रस्ट देवी और सज्जनों आज मुझे राम कथा वाचन में अत्यंत गौरांवित हो रहा है और हमारे लिए गर्व और श्रद्धा का विषय हैं। समस्त छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से हार्दिक स्वागत और धन्यवाद करती हूँ आयोजकों भी धन्यवाद देती हूं राम कथा हमे मर्यादा में रहना सिखाती है राम कथा हमारे लिए जीवन जीने का कला सिखाती है।