Assistant Professor Recruitment : असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है! हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने 2424 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू करने का फैसला किया है। जिन अभ्यर्थियों ने पिछली बार किसी कारणवश आवेदन नहीं किया था, उनके पास अब एक और मौका है।
आवेदन प्रक्रिया और जरूरी तारीखें
➡ ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत – 1 मार्च 2025
➡ आवेदन की अंतिम तिथि – 15 मार्च 2025
➡ आधिकारिक वेबसाइट – hpsc.gov.in
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक अभ्यर्थी HPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के दौरान फीस जमा करना अनिवार्य होगा, अन्यथा आवेदन स्वतः ही निरस्त कर दिया जाएगा।
किसी भी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आवेदन शुल्क
जनरल श्रेणी एवं हरियाणा से बाहर के पुरुष अभ्यर्थी – ₹1000
हरियाणा के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी एवं सभी महिला वर्ग – ₹250
दिव्यांग (PH) अभ्यर्थी – निशुल्क
पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन अनिवार्य।
मैट्रिक में हिंदी/संस्कृत विषय होना आवश्यक।
UGC NET/SLET/SET में से कोई एक परीक्षा पास होनी चाहिए।
आयु सीमा
न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
अधिकतम आयु – 42 वर्ष
आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

