रायपुर : इस्कॉन के युवा शाखा, Center for Heritage of Indian Culture and Education (CHOICE) के साथ मिलकर Revival Club, NIT रायपुर ने रविवार, 29 जनवरी को VIP रोड के पास मधुबन फार्म में एक आध्यात्मिक शिविर “संकल्प” का आयोजन किया। जिसमें NIT रायपुर के 150 छात्रों ने भाग लिया।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं के आध्यात्मिक और चारित्रिक विकास के महत्व को समझाना तथा समाज में व्याप्त अध्यात्म से संबंधित भ्रांतियों को चर्चा के द्वारा सुलझाना था। NIT के ही वरिष्ठ छात्रों द्वारा इस शिविर में सामुहिक चर्चा, ‘इन्टरनेट और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव’ पर ड्रामा, फिल्म सत्र, प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ।
मुंबई से आए इस्कॉन के मिथिलापति दास जी ने बताया कि “आज हम समाज में दूसरों से प्रभावित होकर काम करते हैं और अपने विवेक को खोते जा रहे हैं। हमें दूसरों के दुर्गुणों से प्रभावित न होकर अच्छे गुणों को फैलाना चाहिए, जिसके लिए हमारे पास आध्यात्मिक बल का होना अत्यंत आवश्यक है।”

साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को सही दिनचर्या के पालन करने पर भी जोर दिया। शिविर में भाग ले रहे एक छात्र विवेक ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि “हमें सुबह उठने के महत्व को बताया गया, जो कि काफ़ी अच्छा था, इसके अलावा यहाँ का वातावरण बहुत शांत था। हमें हरे कृष्ण मंत्र के वैज्ञानिक लाभ भी बताये, जो हमारे लिए एकदम नया था।”
शिविर का समापन शाम को हरे कृष्ण के मधुर कीर्तन द्वारा किया गया, जिसमें सभी छात्रों ने जमकर नृत्य किया। इसमें सुबह से लेकर शाम तक सभी के लिए नाश्ता, लंच और जूस की व्यवस्था भी की गयी थी। शिविर का आयोजन NIT रायपुर के छात्र अनमोल, रोशन, सुनील, अमित, प्रयाग, आकाश, हितेश, विवेक राज तथा अन्य सदस्यों ने किया।