रायगढ़। रायगढ़ में सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद से जांच टीम लगातार निगरानी कर रही है। बीते कल नगर निगम क्षेत्र के होटलों में जांच की गई। जहां 8 होटलों में चिकन बनाते पाया गया। ऐसे में उन पर जुर्माना की कार्रवाई की गई है
नगर निगम आयुक्त ने बताया कि शहर में आमंत्रण होटल, जानकी होटल, पंजाब होटल समेत 8 होटलों में औचक जांच में यहां चिकन पकाते पाया गया। इस पर इन होटलों पर 65 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया।
चिकन पकाने को बंद कराते हुए सभी होटल प्रबंधन को बर्ड फ्लू के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की समझाईश दी गई। साथ ही पोल्ट्री मार्केट की भी लगातार जांच की जा रही है।
बर्ड फ्लू नियंत्रण प्रोटोकॉल के तहत पोल्ट्री फार्म में कार्यरत सभी अधिकारी-कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे। जहां सभी के संक्रमण वायरल टेस्ट निगेटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंफेक्टेड जोन में लोगों के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जा रही है।